कुछ ही हफ्ते बाद जेईई का होगा एग्जाम

जेईई मेन में दो पेपर होता है। पहला पेपर बीई/बीटेक में दाखिले के लिए होता है और दूसरा बी. आर्क/बी. प्लानिंग में दाखिले के लिए होता है।
कुछ ही हफ्ते बाद जेईई का होगा एग्जाम। जेईई मेन एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय/राज्य सरकारी संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा है। जेईई एडवांस्ड का उपयोग आईआईटी, आईआईएसटी और आरजीआईपीटी में प्रवेश पाने के लिए किया जाता है । जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार दी जाती है। जेईई एडवांस्ड साल में केवल एक बार दिया जाता है।

Courtesy Shobhit Nirwan

मुख्य इंजीनियरिंग भूमिकाओं से लेकर प्रबंधन परामर्श, उद्यमिता, डेटा विज्ञान, वित्त, अनुसंधान, सिविल सेवा और शिक्षा जगत तक , आईआईटी स्नातकों के पास पेशेवर दुनिया में तलाशने और आगे बढ़ने के लिए लोकप्रिय कैरियर है।JEE Advanced का पेपर 6 घंटे (पेपर 1 – 3 घंटे, पेपर 2 – 3 घंटे) तक चलता है। JEE Main में 4 अंकों के 90 प्रश्न होते हैं (केवल 75 का उत्तर दिया जाना चाहिए)। JEE Advanced परीक्षा में प्रश्नों की संख्या और अंकों का वितरण निश्चित नहीं ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. पास करने वालो को एनआईटी में दाखिला मिलता हैं. आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस परीक्षा भी पास करनी होती है. जेईई मेन (JEE Mains) परीक्षा में सफल होने वाले टॉप 2.50 लाख कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Exam) देते हैं.

जेईई मेन 2024 आवेदन फीस के अनुसार, पुरुष और महिला आवेदक जो जनरल-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी में आते हैं और भारत के बाहर स्थानों पर जेईई मेन 2024 देने का ऑप्शन चुनते हैं, उन्हें क्रमशः 4,500 रुपये और 4,000 आवेदन फीस का भुगतान करना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *