इंडियन टीम को वर्ल्ड कप हरने के बाद देश के लीडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अहमदाबाद स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में मिलने पहुंचे।
मोहम्मद शमी जडेजा बुमराह को गले लगा कर उनका हौसला बढ़ाया
वह सबसे पहले रोहित और विराट कोहली से मिलते हैं. उन्हें रोहित से कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आप लोग 10 मैच जीतकर यहां तक आए हैं. ये तो (मैच में हार) होता रहता है. मुस्कुराइ भाई देश आप लोगों को देख रहा है.’ वह रोहित और विराट के कंधे को थपथपा भी रहे हैं.