Sam Bahadur सैम बहादुर एक बायोपिक मूवी है यह मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है जिनको सैम बहादुर भी कहा जाता है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने बांग्लादेश की मुक्ति के लिए आगे बढ़कर भारतीय सेना का नेतृत्व किया। इस मूवी को मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है और प्रोडूस रोनी स्क्रूवाला ने किया है। सैम बहादुर में लीड रोल में विक्की कौशल , फातिमा सना शैख़ और सानिया मल्होत्रा है।
सैम बहादुर मूवी 50 करोड़ से ज़यादा की लगत में बानी है। इस फिल्म 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को पराजित कर उसके 90 हजार से अधिक सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर देने वाले महानायक, स्वतंत्र भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के शौर्य, पराक्रम, बलिदान और योगदान को दिखाया जाएगा।
आशा करते है इस मूवी को अच्छी ओपनिंग मिलेगी और यह दर्शको को थिएटर में खींचने में कामयाब होगी