BJP Rajasthan CM Name Announcement Highlights: जेपी नड्डा से मिलीं वसुंधरा राजे, दिल्ली पहुंचे राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए रार छिड़ गई है. बीजेपी नेतृत्व को मनाने के लिए कई बड़े नेताओं के दिल्ली दौरे जारी हैं. दिल्ली में शुरू हुई राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री की रेस का पटाक्षेप रविवार तक हो सकता है। बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से तीनों राज्यों के सीएम को लेकर संसदीय दल की बैठक में विचार विमर्श हो सकता है। जल्द ही पार्टी पर्यवेक्षक भेज राजस्थान के नए सीएम का ऐलान कर सकती है।

जेपी नड्डा और वसुंधरा राजे की मुलाकात खत्म

दिल्ली में जेपी नड्डा और वसुंधरा राजे की मुलाकात खत्म हो गई है. बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए निकलीं. इस दौरान उनके साथ बेटे दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे.

Rajasthan CM जयपुर : दिल्ली में गुरुवार को राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री को लेकर संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई हैं। बीजेपी में राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। इसको लेकर लगातार हलचल मची हुई है। चर्चा है कि संसदीय दल की बैठक में बीजेपी राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति करेगी। उधर, कयास है कि पर्यवेक्षक की नियुक्ति के बाद रविवार 10 दिसंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक आयोजित हो सकती है। चर्चा यह भी है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम तय किया जा चुका है। लेकिन विधायक दल की बैठक अभी होना बाकी है। विधायकों की राय लेने के बाद बीजेपी की ओर से नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।

मुख्यमंत्री के नाम को लेकर हुई पीएम आवास पर हुई बैठक

राजस्थान में नए सीएम को लेकर दिल्ली में लगातार हलचल मची हुई है। उधर, बुधवार शाम पीएम आवास पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री के दावेदारों को लेकर उनके नाम पर विचार विमर्श किया गया। वहीं गुरुवार को संसदीय दल की बैठक भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बड़ी अहम मानी जा रही है।

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पहली संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी की जीत के लिए बधाई दी। राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसका अहम फैसला आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में होगा.

कल ही वसुंधरा राजे को दिल्ली तलब किया गया था और वह फिलहाल दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित अपने आवास सिंधिया विला में मौजूद हैं। इस बीच, उभरते राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा के लिए आज पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक के बाद राजस्थान के नए सीएम की घोषणा होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *